देहरादून: परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही 10 वी वर्ल्ड आयुर्वेदिक कांग्रेस के दौरान कल दोपहर तब अफरा तफरी मच गयी जब दोपहर 01:30 बजे के लगभग भोजन व्यवस्था हेतु लगाए गए टेंट के पीछे अचानक आग लग गयी , जिससे हड़कंप मच गया ।
आग से टेंट के पास रखे रजाई गद्दे जल गए व टेंट का एक हिस्सा झुलस गया।
घटना की सूचना पर आयोजन स्थल पर पूर्व से तैनात फायर टेंडरों , फायर कर्मियों तथा आयोजन स्थल में ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा द्वारा तत्काल अग्नि शामक यंत्रो तथा फायर टेंडरों की सहायता से आग पर काबू पाया ।
घटना की प्राथमिक जांच में पता चला कि टेंट के पीछे किचन मे काम करने वाले व्यक्तियों द्वारा बर्तन धोने के लिए चूल्हे में पानी गर्म किया जा रहा था, इस दौरान गैस के पास रखें कपड़े में अचानक आग पकड़ने से आग टेंट के बाहर रखे रजाई गद्दों तक पहुंच गई, जिससे रजाई गद्दों में आग लग गई, वहां रजाई गद्दों की आग से टेंट का एक हिस्से झुलस गया ।
गनीमत रही कि आग पर तत्काल काबू पाया गया, अन्यथा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी।