Oplus_131072

जनपद उत्तरकाशी के बड़कोट नगर पंचायत क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आग लगने से भारी धनहानि की सूचना है ।
हर साल उत्तरकाशी जनपद में आग की कोई ना कोई घटना सामने आती है फिर भी ये घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही ।
जानकारी अनुसार 13 दिसम्बर 2024 को सुबह 2 बजे जब सभी गहरी नींद में थे तब यह घटना हुई । इसमें सात मकान और पांच दुकानें जलकर राख हो गयी ,दुकानों में रखे पांच सिलेंडर भी फट गए।

लोगों ने बड़ी मुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई।

लोगो का आरोप यह भी है कि अग्निशमन विभाग सूचना के एक घंटे में घटनास्थल अर पहुँचा ।

रात भर अफरा-तफरी के माहौल में लोगों की मेहनत की कमाई कुछ मिनटों में जल कर राख हो गयी ।
वहीं आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

प्रभावित परिवारों में राकेश भंडारी, कल्याण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, शैलेन्द्र नेगी, मंगल सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह, और यशपाल रावत शामिल हैं।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!