देहरादून : अक्सर देखा जाता है कि जब कोई सड़क दुर्घटना हो तक लोग घायलों की मदद के बजाय लोग घटना का वीडियो बनाने में ज्यादा ध्यान देते है ।

11 नवंबर 2024 को किशननगर चौक पर जो कार दुर्घटना हुई थी उस समय दीपक पाण्डेय पुत्र ऋषिकेश पाण्डे, निवासी टी०एच०डी०सी० कालोनी, फेस-1, देहराखास, देहरादून, ( मूल निवासी लखनऊ ) ने घायल सिद्वेश अग्रवाल को तत्काल पुलिस की सहायता से उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया । सिद्वेश अभी वेंटिलेटर पर है ।

दीपक पाण्डे क्रिटीकल केयर यूनिफाइड कम्पनी, में केयर मैनेजर/नर्सिंग सुपरवाइजर के है दुर्घटना के समय वह गढी से मैक्स हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे।

उन्होंने पास जाकर वाहन में पडे युवाओ की नब्ज चैक की, जिसमे एक युवक की नब्ज चल रही थी उन्होंने तुरंत उसके हॉस्पिटल पहुँचाने की व्यवस्था की ।

एसएसपी Dehradun Police द्वारा Good Samaritan स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

दुःखद ब्रेकिंग : देहरादून केंट इलाके में हुई भीषण कार दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु

Spread the love
error: Content is protected !!