Oplus_131072

देहरादून : एक के बाद एक भीषण सड़क हादसों से सहमे देहरादून में फिर से एक भीषण हादसा हुआ ।
बताया जा रहा है कि दिल्ली हाइवे आशारोड़ी चेक पोस्ट ( थाना क्लेमेटाउन )पर सेल्स टैक्स की टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी , जहाँ टीम से रुकने का इशारा मिलने पर यूटीलिटी वाहन चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिया , जिससे पीछे आरहे तेज गति के वाहन संभल ना सके और एक दूसरे से टकराते गये ।

आखिर में आरहा एक भारी कंटेनर सभी वाहनों को रौंदता हुआ पलट गया ।
एक साथ 6 वाहनों के पलटने दे अफरातफरी मच गयी । एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई व 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।
बताया जा रहा है घायलों में दो सेल्स टैक्स अधिकारी शामिल हैं ।
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस बल ने घायलों को अस्पताल भिजवाया ।

6 वाहनों में एक कंटेनर ,2 डंपर ,एक कार, एक बाइक भी टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गये ।

थाना क्लेमनटाउन प्रभारी पंकज धारीवाल ने बताया है कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई । फिलहाल मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में है , दूसरा यूटीलिटी सवार सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है ।
सेल्स टैक्स कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं ।

 

विकासनगर :सड़क हादसे में एक कि मौत , दो घायल

 

देहरादून सड़क दुर्घटना :रूह कांपने वाला मंजर , चारों दिशाओं में फैले थे शव, दिनभर वीडियो होता रहा वायरल , उठ रहे कई सवाल ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!