Oplus_131072

ऋषिकेशः इगास पर्व के अवसर पर आज देहरादून जनपद में हादसों की खबर ही सुनाई दे रही है ।
मामला ऋषिकेश का है जहाँ रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई , युवक यूट्यूबर बताया जा रहा है ।
जानकारी अनुसार घटना कल 11 नवम्बर 2024 रात 11 बजे के लगभग दो युवक अपनी टर्बो बाईक में ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर तेज गति से चल रहे थे । रामा पैलेस के निकट एक हुंडई कार चालक कार बैक मार रहा था । अचानक कार के सामने आने से युवक सम्भल ना सके और कार से टकरा गये ।
बाईक की स्पीड का अंदाजा आप बाईक के उड़े परखचों से लगा सकते है ।

Oplus_131072

बाईक चला रहे युवक यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।
वहीं दूसरा युवक ऋषि कुशवाहा गम्भीर रूप से घायल है जिसको उपचार के लिए एम्स भर्ती करवाया गया ।

मृतक यश प्रजापति, पुत्र अनिल प्रजापति, निवासी गुमानी वाला अभी मात्र 22 वर्ष का था ।
वह यूट्यूब ,इंस्टाग्राम पर uk14_riding_hub नाम से अपने राइडिंग ब्लॉग डाला करता था ।
युवक की टर्बो बाइक लार भी चैनल का नाम लिखा थाव।

जानकारी अनुसार फ़ेमस होने और ब्यूज के लिए यश अक्सर बाईक क्रश होने के टाईटल के साथ दर्शकों के साथ प्रेंक किया करता था , इसलिए कल रात जब लोगों तक दुर्घटना की खबर पहुंची तो लोगों को प्रेंक ही लगा ।

Spread the love
error: Content is protected !!