सोशलमीडिया के जमाने मे हर कोई फेमस होना चाहता है , ऐशे में लोग कुछ भी ऊलजलूल हरकत करने से बाज नहीं आरहे ।
ऐशी ही एक घटना की वीडियो सोशलमीडिया पर दौड़ रही थी जहाँ कुछ युवक नैनीताल रोड पर खतरनाक तरीके से AUDI और BMW लग्जरी कारें दौड़ा रहे थे ,जिससे कि लोगों में दुर्घटना का भय फेल गया ।

इसलिए इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो का SSP NAINITAL ने तत्काल संज्ञान लिया और वनभूलपुरा पुलिस ने कड़ी चेतावनी के साथ चालान भी काटा ।

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने इन गाड़ियों का पता लगा तीन व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की
1- आदिल पुत्र जमाल हुसैन निवासी लाइन NO-4
2- सिकंदर पुत्र जमाल हुसैन निवासी उपरोक्त
3- सामी निवासी चोरगलिया रोड

एसएसपी नैनीताल ने स्पष्ट सन्देश दिया कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे कृत्य न केवल स्वयं के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकते हैं।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!