देहरादून : निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2024 को जारी पूर्वानुमान में बताया कि 13 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिस कारण से मैदानी जनपदों में जल भराय की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है।
इसकी संभावना को देखते हुए चमोली , देहरादून,हरिद्वार, उत्तरकाशी , नैनीताल,नैनीताल, ऊधमसिंह नगर,अल्मोड़ा में कल 13 सितंबर को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!