11सितंबर 2024 को चम्बा थाने में एक माँ ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को दिन में वो किसी काम से नई टिहरी गई थी तथा उनके अन्य बच्चे स्कूल गये थे ।
उस समय उसके पड़ोस में रहने वाला उसके जेठ के बेटे

बलवंत प्रकाश पुत्र प्रेमलाल नि ग्राम कुड़ियाल गांव, पट्टी बमुंड, थाना चम्बा, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष

ने उनकी 13 साल की पुत्री पूनम (काल्पनिक नाम) के साथ जबरन दुष्कर्म किया ।
शाम को घर आने पर जब पूनम बिल्कुल चुप थी तो उनको शक हुआ , उनके द्वारा काफी पूछने पर रात को पूनम द्वारा खुद के साथ हुई दुष्कर्म की बात बतायी।
सूचना मिलने ही पुलिस टीम ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए प्रयास किये ।
सूचना मिली कि आरोपी दूसरे राज्यों को भागने की फिराक मे था जिसको चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर 12 घंटे के अंदर नागड़ी के पास देर शाम समय 6:30 बजे गिरफ्तार कर दिया ।

टिहरी एस एस पी आयुष अग्रवाल ने पुलिस को अभियुक्त के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाकर समय से आरोप पत्र प्रेषित करने तथा माननीय न्यायालय में ठोस पैरवी किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैँ ।जिससे इस जघन्य अपराध के लिए अभियुक्त को अधिकतम सजा दिलवाई जा सके, और ऐसे अपराध करने वाले के विरुद्ध समाज में एक मैसेज जा सके ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!