टिहरी :”वाह रे राजनीति तेरी किसीको समझ ना आयी ”
टिहरी विधानसभा चुनाव 2022 में तीन प्रतिद्वंद्वी
किशोर उपाध्याय , दिनेश धनै और धन सिंह नेगी
आज तीनों एक ही पार्टी में साथ खड़े हो गये है ।

धन सिंह नेगी पुर्व विधायक टिहरी फिर भाजपा में शामिल हो गये है ।
नेगी अपने साथ कॉंग्रेस से सत्येंद्र धनौला जिला पंचायत सदस्य,किशोर सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंबा, नरेश नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं निदेशक डीसीबी, देवी असवाल पूर्व प्रमुख, कुसुम चौहान पूर्व सभासद को ले कर भी आये है साथ मे केदारनाथ विधानसभा से स्वामी भगवती प्रसाद ने भी बीजेपी जॉइन कर ली ।

Spread the love
error: Content is protected !!