दिल्ली :
दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम को बड़ा झटका लगा है ।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके बाद अब 29 फरवरी के बाद से कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं नहीं दे सकेगी।
आरबीआई ने 31 जनवरी को एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेज को 29 फरवरी से बंद करने का ऐलान किया गया है। 1 मार्च से कोई भी बैंकिंग सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा नहीं दी जाएगी।
केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा कि बैंक कई सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है ।ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
इस प्रतिबंध के बाद कस्टमर अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे ,साथ ही आरबीआई ने वॉलेट, फास्टटैग और एनसीएमसी कार्ड को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा । हालांकि, पैसा निकालने की अनुमति कस्टमर को दी गई है।
कस्टमर्स को घबराने की जरूरत नहीं है देखिये क्या है कस्टमर के लिए राहत :
कस्टमर्स निकाल सकेंगे अपना पैसा
हालांकि, 29 फरवरी के बाद भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर कोई रोक नहीं है। इसके अलावा ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। ग्राहक अपने वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल कर सकेंगे। लेकिन यह प्लेटफ़ॉर्म और उसके ग्राहकों, विशेषकर बिजनेस करने वालों के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इसका पूरे देश में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।
केंद्रीय बैंक ने निर्देश दिए कि वह फिलहाल कोई भी नया कस्टमर नहीं जोडे , साथ ही कस्टमर को अपने अकाउंट से पैसा निकालने की पूरी छूट दी गई है। कस्टमर अपने सेविंग्स, करेंट, प्रीपेड, फास्टटैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) से बिना किसी समस्या के पैसे निकाल सकेंगे।
आरबीआई ने स्पष्ट निर्देश दिये है की पेटीएम को ग्राहक को पैसा ट्रांसफर करने की सारी सुविधाएं देनी होंगी
केंद्रीय बैंक ने भले ही सभी बैंकिंग सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं मगर, पैसा ट्रांसफर करने की सुविधाएं देनी होंगी।
इनमें एईपीएस (AEPS), आईएमपीएस (IMPS), बीबीपीओयू (BBPOU) और यूपीआई सुविधाएं शामिल हैं।
इसके अलावा आरबीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट जल्द से जल्द बंद करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही सभी ट्रांजेक्शन और नोडल अकाउंट्स को सेटल करने के लिए Just को 15 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद कोई भी ट्रांजेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा ।