1. आज सोमवार 12अगस्त 2024 हरिद्वार देहात क्षेत्र में   सुबह लगभग 10:30 बजे मंगलौर ग्राम जैनपुर, झँझेडी में इकबाल नामक व्यक्ति के लेंटर की सेंटरिंग को खोलकर सुरक्षित स्थान में रखने के दौरान 3 मजदूर शौचालय के बेहद पुराने गड्ढे में जा गिरे । जिसमे सबसे पहले  “राशिद” गड्ढे के अंदर गिरा जिसे बचाने “उस्मान” भी गड्ढे में कूदा, दोनों को गड्ढे में मौजूद जहरीली गैसों ने अपनी चपेट में ले लिया जब आवाज देने पर भी उनकी कोई आवाज नहीं आई तब उनको बचाने परवेज भी गढ्ढे में उतरा और जल्दी ही बेहोश हो गया।

अचानक से कुछ ही मिनटों के अंदर ये सब होने से पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया, जिसने सुना वही मौके की ओर दौड़ पड़ा, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर तत्काल चेतक में तैनात HC शूरवीर सिंह और अरुण चमोली पहुंचे।

इन हालातों में जब कोई भी गड्ढे में जाने को तैयार नहीं था तब “बिना एक पल गंवाए” मौत के कुएं में जाने का फैसला हेड कांस्टेबल शूरवीर सिंह ने लिया ,2001 बेंच के 47 वर्षीय HC शूरवीर सिंह द्वारा जान जोखिम में डालकर, गड्ढे में उतरकर गिरे व्यक्तियों को चेक किया और एक व्यक्ति की सांस चलने पर वापस आकर लोगों की मदद से रस्सी व लोहे की छड़ द्वारा किसी तरह सभी तीनों व्यक्तियों को बाहर निकाल कर जल्दी-जल्दी अस्पताल भिजवाया।

जिनमें से मोहम्मद राशिद पुत्र मोहम्मद सुल्तान निवासी ग्राम रनसुरा थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 38 वर्ष एवं उस्मान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त उम्र 22 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी एवं परवेज का इलाज कपूर हॉपिटल मंगलौर में चल रहा है जो डॉक्टर के मुताबिक अब खतरे से बाहर है।

जनपद अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा शूरवीर सिंह के साहसिक कार्य पर शाबाशी देते हुए पीठ थपथपाई है।

Spread the love
error: Content is protected !!