मंगलौर/बद्रीनाथ उपचुनाव : मंगलौर सीट जो कि विधायक के निधन से तो बद्रीनाथ सीट विधायक के दल बदल से खाली हो गयी थी ,जहाँ 10 जुलाई को उपचुनाव करवाये गये ।
आज हुई मतगणना सुबह से ही रोमांच बनी थी ।हालांकि कॉग्रेस के प्रत्याशी सुबह से ही सभी राउंड की मतगणना में आगे चल रहे थे , जहाँ बद्रीनाथ सीट पर सीधी टक्कर कांग्रेस बीजेपी की थी वहीं मंगलौर में एक समय पर टक्कर कांग्रेस और बहुजन पार्टी प्रत्याशी के बीच चल रही थी ।
लेकिन दोनों सीटो पर अंतिम परिणाम आने तक टक्कर बीजेपी और कांग्रेस की ही बनी हुई थी अंतः विजय कांग्रेस की हुई !!
बीजेपी की हार से जहाँ बीजेपी आश्चर्य जनक रूप से हतप्रभ है वहीं कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं के उत्साह है ।कांग्रेस मुख्यालय में उत्साह मनाया जा रहा है जैसे कि होली दिवाली एक ही दिन हो ।।