टीवी रियल्टी शो Bigg Boss 17 के विजेता के रूप में Munawar Faruqui ने जीती बिग बॉस की ट्रॉफी।
105 दिनों में दिखाया था दिल-दिमाग का दम, कही ना कही मुनव्वर फारूकी को बिगबॉस का विजेता पहले ही मान लिया गया था ।
मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी, बिग बॉस 17 की थीम (दिल, दिमाग और दम) पर बेस्ड एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई । मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने में अपना दिल, दिमाग और दम सब लगा दिया था । उनका शुरुआती सफर बेहतरीन रहा ।
बीते दिनों से वोटिंग ट्रेंड में मुनव्वर फारूकी का नाम विनर की रेस में काफी आगे चल रहा था।इसके अलावा अभिषेक रनर अप रहे हैं, जबकि मनारा चोपड़ा तीसरे, अंकिता लोखंडे चौथे और अरुण माशेट्टी पांचवे पायदान पर रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!