रामनगर (नैनीताल ): रामनगर स्थित देश दुनिया में प्रसिद्ध माँ गर्जिया देवी (Garjiya Devi) मंदिर परिसर से जुड़ी कच्ची दुकानों में आग लग गयी ।
8 अप्रैल 2024सोमवार के दिन की यह घटना बताई जा रही है जहाँ नवरात्रि को ले कर लोगों में विशेष उत्साह था ।
कई लोगों की रोजीरोटी मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं से ही चलती है , नवरात्रों में इस मंदिर में भी बहुत भीड़ देखने को मिलती है इसलिए कई दुकानदारो ने तो कर्जा ले कर दुकानों में समान भरा था ।
गुप्त सूत्रों ने बताया कि मंदिर से एक धूप नीचे एक दुकान पर गिर गया था प्रचंड गर्मी में उसी धूप से सब स्वाहा हो गया ।
अभी तक किसीकी जान की हानि तो नही बतायी जा रही परन्तु लगभग 35 से 40 दुकानों के अग्नि के भेंट चढ़ने की सूचना मिली है ।
, घास फूस की कच्ची झोपड़ियों का एक से दूसरे का सटा होना भी इतने बड़े कांड का उत्तरदायी है ।कई लोगों को तो संभलने का मौका तक नहीं मिला
मोबाइल , पूजा सामग्री , कपड़े,चप्पलें तक लोंगो की जल गयी ।
सबसे ज्यादा प्रसाद विक्रेताओं की दुकानें ही जल गयी , उसके साथ खाद्य सामग्री की दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ ।हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक बात थी कि माँ ये क्या किया
।
अग्नि इतनी प्रचंड थी कि स्थानीय लोगों के प्रयास बिल्कुल भी काम नहीं आये , सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा तो लिया । परन्तु अपनी दुकानों को राख बनते देख कई व्यापारी सदमे में है ।