देहरादून (डोईवाला) :घटना आज सुबह 6बजे के लगभग की बताई जा रही है , जहां डोईवाला की तरफ से आ रही इको स्पोटर्स कार असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ देहरादून से डोईवाला की ओर जा रहे 2 वाहनो मारूती इको तथा आल्टो 800 कार से टकरा गई। दुर्घटना स्थल कुँआवाला क्षेत्र दड़ेश्वर मन्दिर से पहले का है , टक्कर में सभी वाहनों में बैठे लोगों को गम्भीर चोटें आई। मौके पर पुलिस टीम ने पहुँच राहत एंव बचाव कार्य प्रारम्भ किया ।
मौके से पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा 3 घायलो कोे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
दुर्घटना में काल मे मुँह में समाये लोग रुद्रप्रयाग निवासी बताये जा रहे है
:गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रूद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष
:भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम कुहेली, पोस्ट कुरूक्षण, जिला रूद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष
: गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष
-साथ ही देहरादून निवासी कुछ व्यकियों की भी गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना भी है
: जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष
: दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष
; मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
: बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रूद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष
: आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
प्रथम दृष्टि से दुर्घटना का कारण स्पोर्ट कार की तेज स्पीड बताई जा रही है जिससे कार में नियंत्रण नहीं रहा । और एक कि गलती से दो अन्य कारों को नुकसान हुआ ।