देहरादून (उत्तराखंड):
यूं तो उत्तराखंड में होली का पर्व हर क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रूप में मनाया जाता है , इसलिए करीब एक हफ्ते पहले से होली से संबंधित कार्यक्रमों की धूम होती है।
सत्ता पक्ष , विपक्ष, सरकारी कर्मचारी हो या प्राइवेट प्राइवेट कर्मचारी , या फिर स्कूल और कॉलेज , या हो
अन्य संस्थाएं । हर जगह फिजाओं में खुशियों का रंग घुला हुआ मिलता है ।
ऐसे में जब बात हो सूबे के मुखिया की तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर अपने कार्यक्रमो में व्यस्त दिखे ।
इस समय होली के साथ साथ चुनावी मौसम का रंग भी फिजाओं में है तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार कई दिनों से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों के जनता मिलन कार्यक्रम , होली मिलन कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया ।
आज दिनांक 24 मार्च 2024 को होली की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास से अपनी माता जी का आशीर्वाद ले , पत्नी और बच्चों के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं दी ।
उसके बाद वह भाजपा कार्यालय में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
उनके साथ कार्यक्रमों में टिहरी लोकसभा सांसद प्रत्याशी राजलक्ष्मी शाह , मसूरी विधायक गणेश जोशी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ,प्रदेश महामंत्री अजय कुमार , पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और अन्य कई मंत्री विधायक कार्यक्रमों में मौजूद रहे ।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच जाकर होली के रंगों का लुफ्त भी उठाया तथा कई लोगों से मुलाकात भी की ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!