हरिद्वार :कल 21मार्च 2024 को वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार लोकसभा सीट के लिये अपना नामांकन दाखिल किया ।
बताते चलें कि हरिद्वार सीट इस समय इस हॉट सीट बनी हुई नजर आ रही है ,
क्योंकि बीजेपी से यहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से हालांकि अभी फाइनल घोषणा नहीं हुई , परंतु पक्के सूत्रों के अनुसार हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस का टिकट मिलेना तय है ।
वही बसपा से भावना पांडे को टिकट मिल चुका है ,
बताते चले कि उमेश कुमार वर्तमान खानपुर विधायक और पूर्व पत्रकार मुख्यमंत्री काल मे हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बहुत करीबी रहे ।
परंतु बाद में स्टिंग ऑपरेशन और त्रिवेंद्र काल मे देशद्रोह का मुकदमा लगने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ,हरीश रावत और भावना पांडे उमेश कुमार के कट्टर विरोधी हैं ।
अब देखते हैं की जनता का फैसला क्या होगा ,क्योंकि विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार ने सबको पछाड़ कर बीजेपी के उम्मीदवार से भारी अंतर से जीत हासिल की थी ।
उमेश कुमार की शोषलमीडिया पर अच्छी पकड़ है और वो भी निरंतर उक्त तीनों के खिलाफ शाब्दीक बाण चलाते रहते है । सही मायनों में अब हरिद्वार लोकसभा में जंग का ऐलान हो चुका है ।

Spread the love
error: Content is protected !!