नैनीताल : विकास की पोल खोलते आंकड़े !!
भीमताल :अभी कुछ दिन उत्तराखंड हलचल ने एक खबर दिखाई थी जो नैनीताल जनपद के भीमताल-धारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बबियाड तोक बिरसिंग्या गांव जो मुख्य मार्ग से लगभग पाँच किलोमीटर दूर पैदल अनुसूचित बहुमूल्य क्षेत्र का था ।
जिस सड़क को ले कर ग्रामीणों ने कई साल संघर्ष किया ।
लगभग हर जिमेदार व्यक्ति का दरवाजा वो खटखटा चुके थे ।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता-रमेश टम्टा ने कहा कि इस बार विधायक व शासन प्रशासन को ज्ञापन ,मीडिया, सोशल मिडिया से जो गुहार लगी, तक जा कर अब इलाके के विधायक ने इस सड़क की मांग को प्रमुखता से लिया।
ये उन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भी जीत है जिन्होने हर बैठक मे सड़क की मांग उठाई ।
तब जा कर अब सरकार द्वारा 82.80 लाख की धनराशि इस सड़क निर्माण के प्रथम चरण के लिये मंजूर किये है ।
इसलिए क्षेत्र की जनता ने स्थानीय विधायक का धन्यवाद किया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता-रमेश टम्टा,कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता,मोहन चन्द्र,पूरन चन्द्र शर्मा, मनीश शर्मा व समस्त ग्रामवासी थे ।

Spread the love
error: Content is protected !!